Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने अपने कोच और स्पोर्ट्स इंचार्ज के साथ मिलकर प्राचार्य डा. आरके चौधरी को कबड्डी चैंपियंस 2024 की विजेता ट्रॉफी गुरुवार को सौंपा. विदित हो कि पिछले दिनों गोविंदपुर, जमशेदपुर में हुए ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में घाटशिला महाविद्यालय से दो टीमों ने हिस्सा लिया था. उसमें घाटशिला महाविद्यालय के टीम ही विजेता और उप विजेता हुआ था. प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों सहित प्रशिक्षक और खेल प्रभारी प्रो विकाश मुंडा को बधाई दी और सबको मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : गोधर में कार के धक्के से बाइक सवार 3 युवक जख्मी
वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी एवं खो खो टूर्नामेंट (गर्ल्स) 2024 का आयोजन महिला कॉलेज, चाईबासा में 18 और 19 अक्टूबर को हो रहा है. उक्त प्रतियोगिता में घाटशिला महाविद्यालय की गर्ल्स टीम हिस्सा लेगी. यह टीम शुक्रवार 18 अक्टूबर को कोच अर्जुन भुइया और मैनेजर बसंती मार्डी के नेतृत्व में रवाना होगी. साथ ही 19 अक्टूबर महिला कॉलेज, चाईबासा द्वारा आयोजित केयू इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता में भी घाटशिला महाविद्यालय के लड़कियों की टीम हिस्सा लेगी. प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर पूरे खेल भावना के साथ खेलने का निर्देश दिया और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आंबेडकराईट पार्टी के रामहरि गोप ईचागढ़ से लड़ेंगे चुनाव
महिला कबड्डी टीम की सदस्य
शुरूबली टुडू, देवला रानी टुडू, लक्ष्मी मार्डी, चांदमुनी टुडू, टीना हंसदा(कप्तान), सलमा बास्के, मनीषा दास, माधोंनी सोरेन, सुरुधनी मंडी, हीरामणि मंडी, सोनामणि मंडी, रूपाली हांसदा, मेघली पातर.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑल इंडिया होपलाइन कराएगी निबंध प्रतियोगिता, बड़ी संख्या में बच्चे होंगे शामिल
खो खो महिला टीम की सदस्य
गुलापी टुडू, जयंती बास्की, ममिता मुर्मू (कप्तान), मीरु हांसदा, सोनाली हांसदा, रानी हेंब्रम, रेणुका मुंडा, सीता रानी बास्की, मनीषा कुमारी, रानी मुंडा, मानसी कुमारी, अदिति समद, नेहा कुमारी, रूमी कुमारी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एमआईजी काली पूजा कमेटी ने किया भूमिपूजन, गणमान्य रहे मौजूद
[wpse_comments_template]