Katras : कतरास क्षेत्र के फाटामहुल पंचायत सचिवालय में बुधवार की देर रात चोरों ने धावा बोलकर छह लाख रुपए के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने सचिवालय में लगे ताले को गैस कटर से काट कर वारदात को अंजाम दिया. सुबह सचिवालय में लगे ताला को गायब देखकर आसपास के लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल को घटना की जानकारी दी. मुखिया प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के पंचायत सचिवालय पहुंचे तो देखा कि सचिवालय के चार ग्रिल को गैस कटर काट दिया गया है. उन्होंने उक्त घटना की जानकारी रामकनाली ओपी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी.मुखिया पुतुल रानी देवी ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. चोरी गए सामान में 100 केबी का ट्रांसफार्मर, दो टेबल, 16 कुर्सी व 18 पंखा सहित अन्य समान शामिल हैं. मुखिया ने बताया कि चोरी गए समान की कीमत करीब छह लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोधर में कार के धक्के से बाइक सवार 3 युवक जख्मी
[wpse_comments_template]