Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों की काफी संख्या में महिलाएं गुरुवार को पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंची. यहां सभी ने मंत्री ठाकुर से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें अपना अपना समर्थन दी. इस दौरान सभी ने बैठक कर सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री ठाकुर को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प ली. मंत्री ठाकुर ने कहा कि जनता ही झामुमो की असली ताकत है. आज पूरी जनता, साथ-साथ नारी शक्ति पूरी तरह से जाग चुकी है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में महिलाओं को पूरा हक, अधिकार एवं मान, सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति जब जाग जाएगी तब समाज का पूर्ण रूप से विकास होगा.
गढ़वा में अब बेईमानों राज नहीं चलेगा
महिलाओं ने कहा कि वे हर हाल में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री मिथिलेश को ही जिताएंगी. गढ़वा में अब बेईमानों राज नहीं चलेगा. जिन लोगों ने आज तक जनता के साथ छल, धोखेबाजी किया, जनहित का कोई कार्य नहीं किया, गरीबों का हक अधिकार लूटा, महिलाओं का अपमान किया अब वैसे लोगों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. महिलाओ ने कहा कि गांव में आकर वोट मांगने वाले लोगों को जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास एवं जनहित के लिए कौन सा कार्य किया है कि आज वह वोट मांगने आ रहे हैं. मौके पर रूप से झामुमो महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, सचिव चंदा देवी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष आराधना सिंह, मेराल सचिव रेखा पाठक, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष सोनी देवी सहित मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायत की काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
Leave a Reply