Dhanbad : धनबाद की ट्रैफिक पुलिस फिर सख्त हो गई है. पलिस ने गुरुवार को सिटी सेंटर सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने, रॉन्ग साइड से वाहन चलाने, हेलमेट, बीमा, पोल्यूशन आदि कागजातों की जांच की गई. अभियान में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहनों से जुर्माना वसूला गया. अभियान में शामिल सार्जेन्ट मेजर राकेश कुमार दुबे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें व वाहन चलाते समय अपनी गाड़ी के सभी कागजात को अपडेट रखें. ट्रैफिक निमयों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं. इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. यह भी कहा कि रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाना भी दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में शामिल है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बॉर्डर, चेकनाका, रेलवे स्टेशन व बाजारों में करें सघन जांच- डीसी
Leave a Reply