Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अंतर्गत प्रोस्पेक्टिंग क्षेत्र के गाड़ा हाटिंग निवासी वृद्धा जशमनी सुरीन (56 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में गिरने से गुरुवार शाम मौत हो गई. इसके बाद क्षेत्र में उसकी हत्या किए जाने की अफवाह फैल गई. अफवाह को ध्यान में रख कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मृतका के पति जोसेफ सुरीन ने बताया कि जशमनी मेघाहातुबुरु स्थित आकाश होटल में मजदूरी करती थी. उसने 16 अक्टूबर तक वहां काम किया था. वहां से मिले मजदूरी के पैसे से वह दिनभर हड़िया पीकर नशा में रही. वह बीमार भी रहती थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : नरेंद्र कुमार बंछोर तीसरी बार सेफी के बने चैयरमैन
17 अक्टूबर की शाम लगभग चार बजे उसकी पड़ोसी महिला सोमवारी पूर्ती ने जानकारी दी कि जशमीन पास की गली में अचेत अवस्था में गिरी हुई है. उसके बाद वह अन्य दो लोगों के साथ उसे घटनास्थल से उठाकर अपनी झोपड़ी में लाए. तब तक उसकी सांसें चल रही थी. लेकिन पानी पिलाने के बाद उसने घर में ही दम तोड़ दिया. जोसेफ ने कहा कि उसकी पत्नी को किसी ने मारा नहीं है बल्कि गली में गिरने से उसके पैर में हल्की चोट आई थी. किसी ने हत्या किये जाने से संबंधित गलत अफवाह उड़ाई है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा के दो युवकों को तीन युवकों ने पीटा, गंभीर रूप से घायल
दूसरी तरफ किरीबुरु के इंस्पेक्टर बम बम कुमार, थाना प्रभारी मुनाजीर हसन आदि पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. उन्होंने प्रथम दृष्टया पाया कि मृतका की मौत गिरने व इससे जुड़ी स्वभाविक वजहों से हुई होगी. हांलाकि पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज रही है ताकि अफवाहों पर विराम लग सके.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सड़क दुर्घटना में एक बच्चा सहित दो घायल
Leave a Reply