Dhanbad : साइबर अपराधियों ने बीसीसीएल कर्मी शंभुनाथ तिवारी को झांसे में लेकर एक लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली. यह रकम उसे इस साल बोनस के रूप मिली थी. शंभुनाथ तिवारी बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के मार्केटिंग एंड सेल्स डिपार्टमेंट के जीएम कार्यालय में जेरोक्स ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. साइबर अपराधियों ने शंभुनाथ को फोन कर कहा कि तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है और उसे पटना के थाने में बंद किया गया है. शभुनाथ उनके झांसे में आ गया और बेटे को छोड़ने के लिए उसने उनके कहे अनुसार कई बार में उनके खाते में कुल एक लाख दस हजार रुपये भेज दिया. बाद में ठगी का अहसास होने पर उसने मामले की शिकायत साइबर थाना, धनबाद में की.
ऐसे हुआ ठगी का शिकार
बताया गया कि बीसीसीएल कर्मी शंभुनाथ तिवारी के मोबाइल पर गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे 8007237543 नंबर से वाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया और उसे पटना पुलिस थाने में बंद कर पीटा जा रहा है. जल्द से जल्द 20 हजार रुपये खाते में डाल दो, वो बच जाएगा. फोन पर ही एक लड़के के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही थी. इससे शंभु डर गया और कॉल करने वाले द्वारा भेजे गए बैंक खाते में उसने 20 हजार रुपये जमा कर दिया. इसके बाद फिर वाट्सएप कॉलकर उससे दो बार में क्रमश: 50 हजार व 40 हजार रुपये जमा करा लिए. साइबर अपराधी रकम जमा कराने के साथ ही जमा पर्ची की स्क्रीनशॉट भी वाट्सएप पर मंगवाते रहे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर जीएम ने मामले की शिकायत झारखंड के डीजीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से की है. बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता को भी ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी गई है.
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा चुनाव : रांची जिला में पहले दिन हुआ दो नॉमिनेशन
Leave a Reply