Topchanchi/Gomoh : पत्रकार अजय तिवारी का शुक्रवार को जमुनिया नदी मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी. अजय तिवारी का शव पहुंचते ही गोमो स्थित उनके आवास सुन्दरी विला में मातम छा गया. पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. घर पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शुभचिंतकों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. अंतिम यात्रा में भी पड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामन नायक, अतहर नवाज खान, गिरजा शंकर उपाध्याय, सियाराम सिन्हा, प्रमोद महतो, बबलू श्रीवास्तव, इरफान अंसारी, विनय बाबा, हलधर महतो, सदानंद महतो, कपिल सिंह, रवि सिंह, जीतेंद्र पांडेय, मोहन अग्रवाल, जगदीश चौधरी, अशफाक खान, अनूप कुमार, सोहन महतो, बापी दा, उत्तम कुमार महतो, राजकुमार महतो, लालचंद महतो सहित तोपचांची व गोमो क्षेत्र के सभी पत्रकार मौजूद थे. ज्ञात हो कि पत्रकार अजय तिवारी की गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें : बांका: ट्रक की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत