- प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखरती है : अनुराधा सिंह
Bokaro : एस. आई.पी अबेकस ने सेक्टर-6 की प्रार्थना सभा में ‘सेव वाटर सेव लाइफ ड्राइंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल 6 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. क्लास वन से राजवीर राणा ने पहला, अहाना सिंह ने दूसरा और आव्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं क्लास टू से अग्रिमा, संध्या सोरेन व जिक्ररा नू, क्लास थ्री से ठाकुर नारायण महतो, रुपशा सुतुर व मकबीर अंसारी और क्लास फोर से रूद्र कुमार, स्नेहा कुमारी और फैज अहमद रजा ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया .
प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी, जीतना नहीं
मौके पर स्कूल की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन हैं, हमें जल को बचाने का प्रयास करना चाहिए . प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास व्यक्तित्व का विकास होता ही है. साथ ही वे अपनी गुण, क्षमता और योग्यता को समझकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं. अत: किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है, न कि जीतना. इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.