- केंद्रीय विद्यालयों के लिए 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता
Kiriburu (Shailesh Singh) : संसदीय कार्य मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहयोग से केंद्रीय विद्यालयों के लिए 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 का आयोजन किया था है. प्रतियोगिता के समापन के बाद, मंत्रालय विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर रहा है. केंद्रीय विद्यालयों के लिए 34वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2023-24 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 10 जनवरी 2025 की दोपहर 3 बजे से जीएमसी बालयोगी सभागार, संसद पुस्तकालय भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा. किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री समारोह की अध्यक्षता करेंगे और पुरस्कार विजेता संस्थानों और छात्रों को पुरस्कृत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 35 मिनट के अंदर मेघाहातुबुरु में तीन बार वायुसेना का हेलिकॉप्टर उतरा
केंद्रीय विद्यालयों के विभिन्न रीजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों में रांची रीजन से केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु का नाम इस ट्रॉफी के लिये शामिल किया गया है. इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने गौरवान्वित करने वाला पल बताते हुये इसके लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों का सामूहिक प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय व शहर वासियों के लिये अत्यंत गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें : सीएम ने किया ऐलानः झामुमो और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजेता पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, आईआईटी खड़गपुर (कोलकाता क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र) के छात्र युवा संसद का पुनः प्रदर्शन उक्त मंत्री व अधिकारियों पास करेंगे. इन्हें नेहरु रनिंग शील्ड और ट्रॉफी पुरस्कार दिया जायेगा. जोनल स्तर की प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन से केंद्रीय विद्यालय एनएसजी मानेसर (गुरुग्राम रीजन), सेंट्रल जोन से केंद्रीय विद्यालय महू (भोपाल रीजन), वेस्ट जोन से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नम्बर-1, कोटा (जयपुर रीजन) एवं साउथ रीजन से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एचवीएफ, अवादी (चेन्नई रीजन) का चयन किया गया है. इसी तरह रीजन स्तर से रांची रीजन से केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का चयन उक्त पुरस्कार हेतु किया गया है. इसमें विभिन्न रीजन से 20 स्कूलों का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें : वैशाली : बुजुर्ग की मौत से भड़के ग्रामीण, पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, वाहन भी तोड़े
Leave a Reply