Sahibganj : पुणे निवासी अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को साहिबगंज जिला पुलिस ने राधानगर दियारा क्षेत्र से शनिवार की सुबह सकुशल मुक्त करा लिया. पुलिस ने दो अहपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपहर्ताओं में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले मुथाबाड़ी नकवासह नसीम अख्तर और साहिबगंज के राधानगर का लल्लू शेख शामिल है. यह जानकारी राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने दी. अपहर्ताओं के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले यशवंत हिरामन विनोदे का अपहरण गुरुवार को उनके ही किरायेदार राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया था. अपहरण के बाद उन्हें लाकर साहिबगंज जिले के राधानगर दियारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ रखा था. एसडीपीओ ने बताया कि अपहर्ताओं ने बीते शुक्रवार को अपहृत व्यक्ति के फोन से उनके पुत्र के मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की. अपहृत यशवंत हिरामन विनोदे के बेटे ने इस संबंध में पुणे के हिंजवडी थाना में कांड संख्या 1185/24 दर्ज कराया था. फोन की लोकेशन के आधार पर पुणे क्राइम ब्रांच की टीम साहिबगंज व पश्चिम बंगाल के मालदा के लिए रवानी हुई. इसी दौरान मिले सुराग के आधार पर टीम ने गुरुवार की रात 12:30 बजे साहिबगंज व मालदा के एसपी से से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी. साहिबगंज एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजमहल एसपीडीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने पूरी रात राधानगर क्षेत्र के दियारा के बिहड़ों में नाव व पैदल चलकर खोजबीन की. अपहर्ता भी अपना स्थान बदलते रहे.
इसी दौरान गोल ढाब चुआड़ के दियारा से शनिवार सुबह करीब 5 बजे अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ता को पकड़ लिया. अन्य अपहर्ता गंगा नदी में कूदकर भागने में सफल रहे. मामले की जानकारी पुणे पुलिस को दे दी गई है. पुणे पुलिस की टीम साहिबगंज पहुंच रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के अलावा राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, एसआई हसनैन अंसारी, फुलेश्वर अकेला, बिट्टू कुमार साहा, ददन साह, सालखु मुर्मू, सुनील कुमार मेहता आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : इजरायली PM के निजी आवास पर ड्रोन से हमला, हमले के वक्त घर पर नहीं थे नेतन्याहू
Leave a Reply