Ranchi: झारखंड में राजनीतिक पारा हाई हो गया है. कयासों का बाजार गर्म है. बीजेपी की लिस्ट जारी होने और सीएम हेमंत सोरेन द्वारा झामुमो-कांग्रेस के 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की बाद नेता इधर से उधर होने लगे हैं. टिकट की तलाश में नया आशियाना खोज रहे हैं. कोई निर्दलीय लड़ने का दावा ठोक रहा है तो कोई झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कहा रहा है. सोशल मीडिया में भी कयासों का दौर जारी है.
इसे भी पढ़ें –पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने लोजपा (R) का थामा दामन
कांग्रेस नेता जयप्रकाश पटेल असमंजस में
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कांग्रेस नेता जयप्रकाश पटेल भी टिकट को लेकर असमंजस में हैं. जानकारी के अनुसार, वे दिल्ली में टिकट के लिए कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं. पहले वे झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया. चुनाव जीत नहीं पाए. अब मांडू सीट में उनकी उम्मीदवारी को लेकर असमंजसल की स्थिति बनी हुई है.
गणेश महली और मेनका ने बीजेपी से कर लिया किनारा
टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा नेता गणेश महली और मेनका सरदार ने बीजेपी से किनारा कर लिया है. दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा भी दे दिया है. गणेश महली ने मीडिया के सामने दावा किया है कि वे अब झामुमो की टिकट पर सरायकेला सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि मेनका सरदार की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
लुईस के झामुमो में जाने की चर्चा
बीजेपी से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के झामुमो में जाने की चर्चा है. हालांकि लुईस मरांडी ने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है. अब सोशल मीडिया में खबर तेजी से वायरल हो रही है कि वे झामुमो का दामन थाम जामा से चुनाव लड़ेंगी. इंडि गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ पिक्चर भी क्लीयर हो जाएगा. बीजेपी ने लुईस का पत्ता काट दुमका से सुनील सोरेन को टिकट थमा दिया है.
भाजपा नेता संदीप वर्मा नराज
भाजपा नेता संदीप वर्मा को टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि रांची सीट से निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा. कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. सर्वे और रायशुमारी की अनदेखी तक टिकट का बंटवारा किया गया. 2019 वाली गलती फिर से दोहराई गई है. कहा कि रौशन चौधरी को पांच मिनट के अंदर टिकट मिला. ढुल्लू महतो के भाई शत्रुधन महतो भी टिकट लेकर निकल गए. उन्होंने यह भी कहा कि मीरा मुंडा क्या योगदान रहा है. समीर उरांव, गीता कोड़ा, सीता सोरेन को लोकसभा में मिली हार के बाद किस आधार पर टिकट दिया गया.
इसे भी पढ़ें –तीसरी बार टिकट मिलने पर बोकारो पहुंचे विधायक बिरंची का जोरदार स्वागत
Leave a Reply