West Champaran: महीनों के इंतजार के बाद वाल्मीकी टाइगर रिजर्व (VTR) पर्यटकों के लिए खुल गया. सोमवार को जंगल सफारी के साथ नए सत्र का शुभारंभ हो गया. इस दौरान अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर और नारियल फोड़ कर नए सत्र का शुभारंभ किया. मंगुराहा पर्यटन केन्द्र में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेशामणी ने हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी को रवाना किया. इस दौरान रेंजर सुजीत कुमार फॉरेस्टर अभिषेक सिंह, वन रक्षक अंकुश तिवारी, पर्यटन प्रबंधक सुमन सौरभ, गाइड विकास उरांव के साथ पूर्व रेंजर सुनील कुमार पाठक मौजूद थे. वहीं वाल्मीकिनगर पर्यटन केंद्र पर वन प्रमंडल दो के डीएफओ पियूष बरनवाल, प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फीडर, वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अधिकारी राजकुमार पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया.
पहले दिन जंगल सफारी पर वाल्मीकि नगर में कुल 12 पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे. इस दौरान बोकारो स्टील प्लांट के मैनेजर प्रमोद कुमार अपने परिवार के साथ जंगल सफारी के पहले पर्यटक बने. वहीं मंगुराहा में प्रथम एजुकेशन महाराष्ट्र के मेघना अर्जुन, पटना के दीनानाथ कुमार सिन्हा, संस्कृति पांडे, गौरी पादिकर, मोहम्मद नय्यर आलम जंगल सफारी पर निकले. इस बार नेचर गाइडों के लिए नए अवसर वन विभाग ने इस सत्र में स्थानीय नेचर गाइडों को प्रोत्साहित करने और उनके लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की पहल की है. विभाग द्वारा गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि हस्त निर्मित सामान के साथ शहद उत्पादन आदि कर सकें.
इसे भी पढ़ें – दीपिका ने मेक्सिको में सिल्वर के साथ छठा तीरंदाजी विश्व कप फाइनल पदक जीता
Leave a Reply