Ranchi/Ramgarh : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने रामगढ़ जेल में सोमवार की देर रात औचक छापेमारी की. अधिकारियों ने जेल के सभी वार्डो में जाकर तलाशी ली. हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. लेकिन अचानक हुई इस छापेमारी से मंडल कारा के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस छापेमारी अभियान में डीसी, एसपी के अलावा एसडीओ, डीएसपी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. बता दें कि इससे पहले इस साल मार्च महीने में रामगढ़ जेल में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान एक कैदी के पास से दो मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ बरामद किये गये थे.