Ranchi: दाना तूफान को लेकर बंगाल और झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का असर झारखंड में भी दिखेगा. 23 से 25 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होगी. हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इसे देखते हुए चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) “दाना” के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द ट्रेनों की सूची इस प्रकार है.
1. ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी (वाया – मूरी) 23 अक्टूबर को रद्द रहेगी
2. ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली राजधानी (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी
3. ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
4. ट्रेन संख्या 18452 पूरी – हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
5. ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
6. ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी
7. ट्रेन संख्या 12875 पूरी – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया – मूरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी
इसे भी पढ़ें – JSSC CGL पेपर लीक की जांच वाली PIL पर हाईकोर्ट से JSSC को नोटिस
Leave a Reply