- बैंक प्रतिनिधियों के साथ एसएसपी ने की बैठक
Jamshedpur (Sunil Pandey) : वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने जिले के बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को बैठक की. इस दौरान नकदी की आवाजाही, उसकी सुरक्षा एवं बैंक की सुरक्षा पर चर्चा की गई. इस दौरान एसएसपी ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पैसे की आवाजाही में विशेष सतर्कता बरतें. खासकर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें. निर्वाचन आयोग की ओर से विकसित किए गए एप पर इंट्री के बाद ही एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पैसे की आवाजाही करें. जिससे चेक पोस्ट पर सुरक्षा जांच में पकड़े जाने पर उसकी सत्यता परखी जा सके.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : टॉउन क्लब की आसान जीत, गोप एंड सिंह क्लब को दस विकेट से हराया
सभी बैकों में स्थानीय थाना के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों का नंबर रखें
वरीय पुलिस अधीक्षक ने पैसे लेकर आवाजाही करने वाले वाहन की सुरक्षा, बैंक की सुरक्षा पर ज्यादा फोकस करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो इसमें स्थानीय थाना की मदद लें. साथ ही सभी बैकों में स्थानीय थाना के साथ-साथ वरीय पुलिस अधिकारियों का नंबर रखें. जिससे मौके पर जरूरत पड़ने पर सूचित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : श्री शनि देव भक्त मंडली पर वित्तीय अनियमितता के आरोप की जांच शुरू
Leave a Reply