Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीसी के जरिए पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 7160 करोड़ रुपये की लागत की 2615 पंचायत सरकार भवन एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास किया. वहीं सीएम ने 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवन, ई-ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम व जिला परिषद् पोर्टल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज 2615 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया है. हमारा शुरू से ही ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने पर जोर है. हमारा विचार है कि पंचायती राज संस्थाओं में वैसी व्यवस्था हो जो राज्य सरकार की होती है. इसलिए हमने इन भवनों को पंचायत भवन न कहकर ‘पंचायत सरकार भवन’ कहा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कहा कि शुरू में 330 ‘पंचायत सरकार भवन’ बनाए गए. आज ‘पंचायत सरकार भवन’ के शिलान्यास के बाद राज्य के 8053 पंचायत भवनों में से 6858 भवन स्वीकृत कर दिए गए हैं. इनमें से 1548 पूर्ण हो गए हैं एवं शेष निर्माणाधीन हैं. आज के कार्यक्रम में 65 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन भी किया गया है. कहा कि अब बचे हुए 1195 पंचायत सरकार भवनों के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है. जिला पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में 109321 वार्ड है. जिसमें 1175740 स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य है. आज 3 लाख 75 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया जा रहा है. अब शेष बचे 8,00,740 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है जिसे मार्च, 2025 तक पूरा करें. पहले की सरकार में कुछ नहीं किया गया. हमने बिजली के क्षेत्र में काफी काम कराया है. हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें – “दाना” आज रात ओडिशा-प.बंगाल तट से टकरायेगा, एयरपोर्ट बंद, झारखंड में भी अलर्ट
Leave a Reply