Sahibganj : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास 28372367 रुपए की चल-अचल संपत्ति है. उनके पास इटैलियन चेन व 2 डायमंड नेकलेस भी है. हेमंत सोरेन ने यह जानकारी गुरुवार को बरहेट से नामांकन पत्र दाखिल करने के समय निर्वाची पदाधिकारी को सौंपे अपने शपथपत्र में दी है. उन्होंने बताया है कि वर्ष 2006 से 2008 के बीच उन्होंने 2064875 रुपए में 23 प्रॉपर्टी खरीदी थी. आज इसकी बाजार कीमत 19277697 रुपए है. यह प्रॉपर्टी धनबाद जिले के गोविंदपुर, बोकारो के जारीडीह और रांची के अनगड़ा में हैं. अनगड़ा की जमीन उन्होंने लीज पर ले रखी है.
5 साल में सालाना तीन गुनी बढ़ी कमाई
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पिछले 5 साल में सालाना कमाई करीब 3 गुनी बढ़ी है. वर्ष 2019-20 में उनकी सालाना कमाई 808310 रुपए, वर्ष 2020-21 में 1684990 रुपए, वर्ष 2021-22 में 2801110 रुपए, वर्ष 2022-23 में 2827040 रुपए और वर्ष 2023-24 में उनकी कमाई 2273330 रुपए थी. एसबीआई, रांची में उनका एक अकाउंट है, जिसमें कुल 7233996.25 रुपए जमा हैं. एसबीआई रांची में ही एक अन्य अकाउंट में 194680.28 रुपए जमा हैं.
एक कार व राइफाल भी है
हेमंत सोरेन के पास नकद 45,000 रुपए हैं. उनके पास एक राइफल भी है, जिसका मूल्य 55000 रुपए है. उन्होंने वर्ष 2008 में एक कार खरीदी थी. आज के समय में इस कार की कीमत 60,000 रुपए है. उनके बैंक अकाउंट में कुल 7428676.53 रुपए जमा हैं. वहीं, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के बैंक एकाउंट में 8131348.70 रुपए जमा हैं. दोनों बेटों के अकाउंट में 2 लाख 96 हजार रुपए जमा हैं.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट से किया नामांकन
Leave a Reply