Sahibganj : बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर हिमालियन स्कूल के समीप गुरुवार को यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नाले में गिर गया. हादसे में ऑटो पर सवार 5 लोग घायल हो गए. घायलों में ललमटिया के बाबूपुर कासी टोला निवासी संतोष मुर्मू, बिहारी मुर्मू, सुहागिनी बास्की, शिला बास्की व बाजे टुडू शामिल हैं. सभी अपने घर से ऑटो पर सवार होकर बोरियो के डुमरिया मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान हिमालियन स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे स्कूल से बाहर निकल रहे थे. बच्चों को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. सभी घायलों को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी ले जाया गया. डॉ. रोहित कुमार मंडल ने गंभीर रूप से घायल संतोष मुर्मू व बाजे टुडू को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल साहिबगंज रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : राजमहल से भाजपा के अनंत ओझा, झामुमो के एमटी राजा व निर्दल सुनील यादव ने भरा पर्चा
[wpse_comments_template]