Kiriburu (Shailesh Singh) : चक्रवाती तूफान दाना भले ही क्षेत्र से गुजर गया हो, लेकिन इस तूफान के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को मौसम और अत्यधिक खराब हो गया है. पिछले लगभग 34 घंटे से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत पूरे सारंडा क्षेत्र में जारी भारी वर्षा, तेज चल रही ठंडी हवायें, घना कोहरा ने जन-जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. हालांकि आज सभी स्कूलों को खोला गया है. विकट परिस्थिति में बच्चे सुबह अपने-अपने स्कूलों में गये हैं. निरंतर जारी वर्षा की वजह से सड़कों पर वीरानी छाई हुई है. लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. चुनावी मौसम में वर्षा ने राजनीतिक गतिविधियों को शिथिल कर दिया है. वर्षा व कोहरा की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित सड़क किनारे फुटपाथ व ठेला पर दुकान लगाकर अपनी जीविकोपार्जन करने वाले छोटे दुकानदार हैं.
इसे भी पढ़ें : इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की
दीपावली व धनतेरस को लेकर कई दुकानदारों ने बैंक मोड़, मेन मार्केट आदि क्षेत्रों में बर्तन, क्रॉकरी, सजावट, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक, पेंट आदि की दुकान लगाने हेतु वाटर प्रूफ टेंट रुपी दुकान बनाया है, लेकिन सामान खराब हो जायेगा. इस हेतु अब तक उसमें सामान नहीं रखा गया है. यह मौसम दो-तीन दिन और खराब रहा तो इन दुकानदारों को लाखों रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. कई दुकानदार तो बैंक से लोन लेकर समान मंगाये हैं. ऐसे में इनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट सकती है. हालांकि अभी तक इस तूफान की वजह से क्षेत्र में कहीं से भी बड़ी घटना की खबर नहीं है.
[wpse_comments_template]