Chaibasa (Sukesh Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में आज शनिवार को आयोजित बैठक में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के तहत जिले में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी हासिल की. बैठक में प्रेक्षकों ने बताया कि हम सभी का एकमात्र लक्ष्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाना है.
प्रेक्षकों को पीपीटी के माध्यम से दी गई जानकारी
बैठक में प्रेक्षकों ने उपस्थित अधिकारियों से जिले की भौगोलिक एवं सीमांत क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. उन्हें जिले में अवस्थित मतदान केंद्र, मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, कार्यबल, सुरक्षा बिंदु, चेकनाका क्रियान्वयन आदि की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई. बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, अनुमति कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, वेलफेयर कोषांग, मतपत्र कोषांग सहित सभी कोषांगों में संपादित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
होम वोटिंग, रूट चार्ट की दी गई जानकारी
बैठक में पोस्ट बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग, मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों से संबंधित रूट चार्ट एवं आवागमन व्यवस्था स्थानांतरित/गंभीर/संवेदनशील मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी भी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.
यह थे उपस्थित
बैठक में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनबलागन.पी, मझगांव के सामान्य प्रेक्षक मनुज गोयल, जगन्नाथपुर के सामान्य प्रेक्षक प्रबल सेपाहा, मनोहरपुर के सामान्य प्रेक्षक एस.प्रभाकर, चक्रधरपुर के सामान्य प्रेक्षक दिनेश जैन एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस प्रेक्षक अंशुमान भोमिया, व्यय प्रेक्षक वरुवूरु श्रीधर, 55/56 विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक विवेकानंद मौर्य, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा एवं सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड का यह चुनाव है न्याय, समानता और लोकतंत्र काः झामुमो
Leave a Reply