Ranchi: झारखंड राज्य चित्रगुप्त महापरिवार के केंद्रीय पूजा समिति की बैठक संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय की अध्यक्षता में शनिवार को कचहरी स्थित बिहार क्लब के प्रेक्षागृह में हुई. बैठक में 62वें वर्ष 2024 में भगवान चित्रगुप्त का भव्य पूजा आगामी तीन नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से झारखंड राज्य चित्रगुप्त महापरिवार के केंद्रीय पूजा समिति के संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय एवं राजीव रंजन प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया एवं पूरी समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 नवंबर को दिन के 10.30 बजे से इष्टदेव भगवान चित्रगुप्तजी की सामुहिक पूजा अर्चना की जायेगी तथा प्रसाद वितरित किया जायेगा एवं संध्या 7 बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा. बैठक की समाप्ति के पूर्व समिति के तीन सक्रिय पदाधिकारी स्व. ज्योति सिन्हा, स्व. अशोक कुमार सिन्हा, स्व. उज्जवल सहाय बॉबी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई.
गठित समिति : संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय, उप संयोजक दीपक कुमार भरथुआर, अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, संरक्षक मंडल सुबोधकांत सहाय, जस्टिस अमरेश्वर सहाय, डॉ आनंद भूषण, डॉ दीपक प्रकाश, डॉ कुमकुम विद्यार्थी, डॉ राजमोहन, डॉ अजीत सहाय ( शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, डॉ दीपक विद्यार्थी, डॉ ज्योति कुमार, डॉ प्रकाश वर्मा, प्रो प्रकाश सहाय, ओम श्रीवास्तव, आरएके वर्मा, विनय सिंह दीपू, दीपक लाल, उदय वर्मा, राजेश्वर नाथ आलोक, फूलन नाथ, रंजीत कुमार सिंहा, प्रो एसएनएल दास, अंजीव सहाय, नीरज सहाय, उपाध्यक्ष डॉ वंदना राय, डॉ राजेश कुमार लाल, संजय सहाय, सुनील सहाय,डॉ स्वाति प्रभात, आलोक सिन्हा, अमर प्रभात, संजय कुमार सिंहा (संजू ),रोहित रंजन प्रसाद, विक्रांत सिंहा, अरविंद कुमार सिंहा (संटू), मंत्री संजय सिंहा (गोपाल), सह मंत्री अभिषेक सहाय, अभीनव अंकू, आयुष सिन्हा. कोषाध्यक्ष निर्मल रंजन को मनोनीत किया गया.
इसे भी पढ़ें – इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान के सैन्य ठिकानों, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में एयर स्ट्राईक की
Leave a Reply