Maithon : झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर मैथन स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर रविवार की शाम करीब 7 बजे मैथन पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से दो लाख रुपये बरामद किए हैं. कार सवार प्रशांत कुमार वर्मा धनबाद के सरायढेला का रहने वाला बताया जाता है. वह पश्चिम बंगाल से धनबाद जा रहा था. इसी दौरान झारखंड-बगाल सीमा पर चेकपोस्ट पर पुलिस की जांच के दौरान वह पकड़ा गया. पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है. विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.ज्ञात हो कि चेकपोस्ट पर वाहन जांच में अब तक मैथन पुलिस ने 16 किलो चांदी और नकद 18 लाख 50 हजार रुपये जब्त किये हैं.
यह भी पढ़ें : रांची : दिवाली पर घरकुंदा व डिजाइनर दीयों से सजा बाजार
[wpse_comments_template]