Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गई. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें दो महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं. सोमवार को हुए स्क्रूटनी में एक नामांकन को रद्द कर दिया गया. नाम निर्देशन पत्र अपूर्ण रहने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाली रीना महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया.
सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो की पत्नी रीना महतो ने नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को अंतिम समय में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चांडिल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था. सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की. इस दौरान अपूर्ण नाम निर्देशन पत्र रहने के कारण रीना महतो का नामांकन रद्द कर दिया गया.
30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं उम्मीदवार
ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब उम्मीदवारों की संख्या 23 रह गई है. नामांकन करने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. पहले चरण में ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें : Chandil : विधानसभा चुनाव को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Leave a Reply