Ranchi: असम के सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा सोमवार को शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर, जामा से सुरेश मुर्मू और दुमका से सुनील सोरेन के नामांकन में शामिल हुए और नामांकन जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. सीएम को उन्हें घसीटकर जेल भेजना चाहिए था. आलमगीर आलम के पास से अवैध करोड़ों रुपए बरामद किए गए. इसके बावजूद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया. उनके खिलाफ जो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. अगर मुझे जिम्मेवारी मिलती तो इरफान और आलमगीर आलम से हिसाब बराबर करने में एक घंटा भी नहीं लगता. एक घंटा में हिसाब बराबर कर देता.
इसे भी पढ़ें –पारा शिक्षकों के वेतन और समायोजन पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं कियाः बाबूलाल
हेमंत सोरेन वोट बैंक के कारण घुसपैठिए पर कुछ नहीं बोलते
हेमंत सोरेन आदिवासियों के नेता नहीं हैं, वे घुसपैठियों के सरदार बन चुके हैं. संथाल में घुसपैठिए 20 प्रतिशत हो गए हैं. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी, हमलोग कानून के रास्ते से घुसपैठिए को लात मारकर बाहर निकालेंगे. यह चुनाव संथाल परगना को घुसपैठिए से मुक्त दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक एक-एक घुसपैठिए को भी संथाल से बाहर न कर दें. अगर पिता आदिवासी नहीं है और वह घुसपैठी है तो उसे आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा. भाजपा का वादा है, अगर कोई आदिवासी बेटी किसी घुसपैठी से शादी करती है, तो आदिवासी समाज जब तक अधिकृत नहीं करेगी, तब तब उस परिवार को मुखिया का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा.
भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में करेंगे सीजीएल परीक्षा कैंसल
भाजपा सरकार बनते ही जो भी लोग जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक करवाने का काम किए हैं. चाहे वह कितना ही बड़ा व्यक्ति हो उसे जेल में बंद करने का काम करेंगे. भाजपा युवा साथी के भविष्य के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देगी. झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में सीजीएल परीक्षा कैंसल करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है कि 2 माह के अंदर निष्पक्ष सीजीएल परीक्षा करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें –झामुमो में बंटी-बबली का सम्मान व शहीदों के वंशजों का अपमान : हिमंता बिस्वा सरमा
Leave a Reply