Bokaro : बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्वेता सिंह ने मंगलवार को नामांकन किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह चास एसडीओ प्रांजल ढांडा के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. वह इंडिया गठबंधन के घटक दलों के हजारों कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुची थीं. अपने चुनावी मुद्दों का जिक्र करते हुए उन्होंने जनता से समर्थन देने की अपील की.
नामांकन दाखिल करने के बाद श्वेता सिंह ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र में न्याय और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. वह क्षेत्र के हर व्यक्ति की आवाज को सशक्त बनाना चाहती हैं. जनता के हितों की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा किया. कहा कि बोकारो की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर मिलें, यह मेरा लक्ष्य है. उन्होंने जतना से बदलाव के लिए कांग्रेस का साथ देने की अपील की.
यह भी पढ़ें : रांची : झामुमो को हार का डर, बचाव में ढूंढ रहा बहाने- भाजपा
Leave a Reply