Hazaribagh: रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हजारीबाग नगर निगम की पूर्व महापौर और भाजपा नेत्री अंजलि कुमारी ने मंगलवार को झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. अंजलि ने सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो में शामिल हुई. अंजली कुमारी ने कहा कि भाजपा में झारखंड के स्थानीय कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं रह गई है. उन्होंने बताया कि भाजपा अब छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार और उत्तर प्रदेश के नेताओं द्वारा चलाई जा रही है, जो झारखंडी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. अंजलि कुमारी ने कहा कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण टिकट बंटवारे में देखने को मिला, जहां समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई. इस वजह से झारखंड में भाजपा की नैया डूब रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का समान ख्याल रखती है और कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है. इसलिए यह लोगों के बीच लोकप्रिय है.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखायी, कहा, यह विकसित भारत का संकल्प बन गयी है
Leave a Reply