Sahibganj : सहिबगंज जिले की बरहेट विधानसभा सीट (एसटी) से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर गमालियल हेंब्रम ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए. नामांकन के बाद बरहेट के पेटखासा मैदान में सभा संबोधित करते हुए मरांडी ने घोषणा की कि यदि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो महिलाओं को हार माह 2100 रुपए सम्मान राशि देगी. यह सम्मान राशि प्रत्येक माह की 11 तारीख को महिला के खाते में भेज दी जाएगी. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपया में मिलेगा, त्योहार के मौके पर दो सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार 5 साल में 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगी. हर साल एक लाख की बहाली की जाएगी.
हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए मरांडी ने कहा कि इस सरकार ने 5 साला में झारखंड को सिर्फ लूटने का काम किया है. साहेबगंज जिले में एक हजार करोड़ रुपए का खनन घोटाला किया. नदी, पहाड़, बालू को जमकर बेचा. बीजेपी शासनकाल में राज्य का तेजी से विकास हुआ, लेकिनह हेमंत सरकार ने राज्य में विकास का पहिया पीछे धकेल दिया. सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर कहा था कि युवाओं को पांच लाख नौकरी देंगे, नहीं तो राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन 5 साल के अपने कार्यकाल में एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दी. जो व्यक्ति अपने पिता की कसम नहीं निभा सका, वो जनता से किए वादे का क्या मान रखेगा. उन्होंने जनता से बरहेट से युवा प्रत्याशी गमालियल हेंब्रम को विजयी बनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें : चुनाव जीत के लिये जांच एजेंसियों को टूल्स की तरह प्रयोग कर रही है बीजेपी : सुप्रियो