Ranchi: धनतेरस के मौक़े पर राजधानी रांची सहित राज्यभर में रियल इस्टेट का अच्छा कारोबार हुआ है. लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में क़रीब 15 प्रतिशत कम कारोबार हुआ. इस बार रांची के पांच रजिस्ट्री कार्यालय को मिलाकर कुल 107 दस्तावेज़ों की रजिस्ट्री हुई. जबकि पिछले वर्ष 167 दस्तावेज़ों का निबंधन हुआ था. अगर राज्य भर में धनतेरस के मौक़े पर रियल स्टेट कारोबार की बात करें तो पूरे झारखंड में मंगलवार को 590 रजिस्ट्री हुई. पिछले वर्ष यह आंकड़ा 657 था. सबसे ज्यादा दस्तावेजों का निबंधन रांची में ही हुआ है. हालांकि धनतेरस के मौक़े पर भी राज्य के कुछ जिलों में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. झारखंड के पाकुड़, चाइबासा, दुमका और सिमडेगा जिले में धनतेरस के दिन भी एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी