Latehar: विधानसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के नेतृत्व में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, सरयू में बैज वितरण कार्यक्रम किया गया. विद्यालय में स्वीप नोडल पदाधिकारी के द्वारा फर्स्ट टाइम वोटर्स को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने परिवार के अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा गया. इस दौरान छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मौकें पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरयू, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं स्वीप टीम के कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – चिराग पासवान ने सपरिवार पीएम से की मुलाकात, दीपावली की दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]