NewDelhi : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान चिराग के परिवार वाले भी मौजूद रहे. चिराग ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें दीपावली की बधाई दी. चिराग ने प्रधानमंत्री संग हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर साझा की है. फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि आज नई दिल्ली में सपरिवार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.
आज नई दिल्ली में सपरिवार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/EcaHuc1Xv9
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 30, 2024
हर खास मौकों पर पीएम से आशीर्वाद लेते हैं चिराग
बता दें कि चिराग पासवान ने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. वे हर खास मौकों पर प्रधानमंत्री से जरूर मुखातिब होकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं. इन दोनों के रिश्ते बहुत सहज माने जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ तक कहा जाता है.
सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का नहीं कर सकता समर्थन : चिराग
बता दें कि बीते दिनों चिराग पासवान के एनडीए छोड़ने की अटकलें लगायी जा रही थी, तो उन्होंने दो टूक कह दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाये, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे. चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं. मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं. बीते दिनों एक साक्षात्कार में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें. चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है. मैं और प्रधानमंत्री जी अविभाज्य हैं. हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है. चिराग ने इस बात पर भी बल दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ केंद्र और राज्य में गठबंधन में है, तो ऐसी स्थिति में वह हर कीमत पर गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे.