Godda : झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की गई. गोड्डा जिले की महगामा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पाण्डेय सिंह के नामांकन पत्र में तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाते हुए निर्वाची पदाधिकारी के सामने आपत्ति दर्ज कराई. अशोक कुमार का कहना था कि वर्ष 2020 में आदिवासी उत्पीड़न को लेकर दर्ज एक मामले में दीपिका पाण्डेय आरोपित हैं. लेकिन उन्होंने नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथपत्र में इस तथ्य को छुपाया है. इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए. इस बात पर दोनों पक्षों की ओर से निर्वाची पदाधिकारी के सामने खूब बहस हुई. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए गए. आखिरकार निर्वाची पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी की आपत्ति को अस्वीकार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पाण्डेय सिंह का नामांकन वैध करार दिया. कार्यालय से बाहर आने पर अशोक कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी पर पक्षपात करने व सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
भाजपा प्रत्याशी को हार का डर : दीपिका पाण्डेय
भाजपा प्रत्याशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दीपिका पाण्डेय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हताश हो गए हैं. चुनाव में उन्हें हार का डर सता रहा है. मेरे नामांकन के समय जिस प्रकार जनता की भीड़ उमड़ी उससे अशोक कुमार हताश हो गए हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. मतदान के दिन जनता इसका जवाब देगी.
यह भी पढ़ें : झारखंड में विकास का होगा सूर्योदयः शिवराज सिंह चौहान
Leave a Reply