Bokaro : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी (जांच) हुई. जांच में बोकारो जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों से कुल 51 नामांकन सही पाए गए, जबकि अलग-अलग तरह की त्रुटियों के कारण 25 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए. जिले की चारों विधानसभा सीटों बोकारो, गोमिया, बेरमो व चंदनकियारी से कुल 76 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. गोमिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 8 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र त्रुटि के चलते रद्द कर दिया गया, जबकि 13 नामांकन वैध पाए गए. इसी प्रकार बेरमो से कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, जिसमें 3 का नामांकन त्रुटि के चलते रद्द कर दिया गया, वहीं 15 नामांकन सही पाए गए.
बोकारो विधानसभा क्षेत्र कुल 26 नामांकन दाखिल हुए थे. जांच में 11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई, जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी ने रद्द कर दिया, जबकि 15 नामांकन सही पाए गए. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 नामांकन दाखिल हुए थे. जांच में 3 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई गई और उन्हें रद्द कर दिया गया, जबकि 8 नामांकन पत्र वैध पाए गए.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज मंडल कारा में डीसी ने की औचक छापेमारी
Leave a Reply