Ranchi: बुधवार को स्क्रूटनी के बाद 62-खिजरी विधानसभा क्षेत्र के 03 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया. जबकि 20 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत किया गया. खिजरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था.
ये हुए अस्वीकृत
1. झबुलाल करमाली, राष्ट्रीय लोक दल
2. रत्नी तिग्गा, निर्दलीय
3. कृष्णा भगत, निर्दलीय
इन अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत
1. राज कच्छप, निर्दलीय
2. जितेंद्र उरांव, आदिवासी किसान मजदूर पार्टी
3. बजरंग लोहरा, बहुजन समाज पार्टी
4. विश्वनाथ तिर्की, राष्ट्रीय देशज पार्टी
5. रामावतार केरकेट्टा, निर्दलीय
6. सुषमा देवी, निर्दलीय
7. समुन्दर पाहन, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
8. मनोज टोप्पो, निर्दलीय
9. योगेंद्र भगत, निर्दलीय
10. अजय कच्छप, भारत आदिवासी पार्टी
11. बिरीस मिंज, निर्दलीय
12. बिपिन टोप्पो, निर्दलीय
13. प्रीतम सांड लोहरा, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A)
14. राम कुमार पाहन, भारतीय जनता पार्टी
15. बिरसा उरांव, बहुजन मुक्ति पार्टी
16. भुवनेश्वर लोहरा, लोक जन विकास मोर्चा
17. अनुराग कुजूर, निर्दलीय
18. राजेश कच्छप, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
19. सूरज कच्छप, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
20. जगन उरांव, निर्दलीय
इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की हाई लेवल कमेटी
Leave a Reply