Patna: छठ पूजा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना आगमन पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी पटना के घरती पर लंबे समय पर रहे शिक्षा भी ग्रहण किए. आज बिहार के प्रति उनका लगाव है. सूबे के सांस्कृतिक विरासत से उनका जुड़ाव है. उनका आगमन हर बिहारी के लिए गर्व का विषय है. वहीं तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थके हारे रिजेक्टेड भाव में अपने आप को दौर में शामिल कर रहे हैं. वो पिता लालू प्रसाद यादव के प्रकाश के प्रकाशित कब तक होते रहेंगे.
विजय ने कहा कि रौशनी की लौ घटती जा रही है. लोग तेजस्वी को रिजेक्ट कर रहे हैं. झारखंड में उनकी महत्वता और पूछ नही है. विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एक अगल महत्व रखती है. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए की बैठक को दिखावा बताए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वो घबराहट में हैं. उनकी उम्मींदे टूटते जा रही हैं. नेता प्रतिपक्ष की चोर दरवाजे से सत्ता में प्रवेश की जो लालसा है वो समाप्त हो रही है. क्योंकि लालटेन का तेल खत्म हो रहा है और लौ बूझने के कगार पर है. वो इनकी बेचैनी से साफ दिख रही है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply