Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल के ब्लब बैंक में रक्तदान नहीं हो रहा है. इससे मरीजों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में अस्पताल के सीएमओ डा नन्दी जेराई ने बताया कि ब्लड बैंक का लाइसेंस अभी रिन्यू नहीं हुआ है. वह प्रोसेस में है. पहले यह सब मैनुअल होता था, लेकिन अब सब कुछ पोर्टल के अधीन हो रहा है. पोर्टल को प्रारम्भ हुये लगभग छह माह हो रहे हैं. ब्लड बैंक आर्गन ट्रांस्प्लांट एक्ट के अधीन आता है. यह मामला काफी संवेदनशील होता है. जब तक लाइसेंस रिन्यू नहीं हो जाता है तब-तक ब्लड बैंक में रक्तदान नहीं होगा और न ही वहां से मरीजों को ब्लड मिलेगा. यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. उल्लेखनीय है कि सारंडा के गरीब ग्रामीण मरीजों के अलावे सेलकर्मियों के लिये सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पताल ही जीवनदायी है.
इसे भी पढ़ें : CM ने PM व चुनाव आयोग को घेरा, कहा – PM के दौरे को लेकर नहीं दी जा रही किसी प्रकार की छुट्टी
इस अस्पताल के अलावे सारंडा में सेल अथवा सरकार का कोई अस्पताल नहीं है, जहां रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को रक्त चढ़ाने व रक्तदान की सुविधा हो. रक्त की कमी की समस्या से जूझने वाले सेल गुवा अस्पताल के मरीजों को भी रक्त चढ़ाने हेतु किरीबुरु अस्पताल भेजा जाता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर किरीबुरु अस्पताल का ब्लड बैंक से संबंधित समस्या का समाधान यथाशीघ्र कराने की जरूरत है. अन्यथा सैकड़ों गरीब मरीजों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है. रक्तदाताओं की भारी मौजूदगी के बावजूद रक्त चढ़ाने की व्यवस्था नहीं होने से कई मरीजों की जान भी जा सकती है.
Leave a Reply