Latehar: मगध कोलियरी में कोयला लदे हाइवा जलाने की घटना में शामिल अपराधियों को बालूमाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम बीरबल गंझू और शंकर गंझू हैं. पुलिस ने तीन मोबाइल, एक पर्चा और बैंक का खाता विवरणी जब्त किया है. बालूमाथ सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. कहा कि पिछले महीने बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातु स्थित तालाब के पास हाइवा रजि नं JH19E-3300 को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी थी. जिसके संबंध में उक्त हाइवा के मालिक मो शफीक आलम के द्वारा लिखित आवेदन बालूमाथ थाना में दिया गया था.
इस संबंध में बालूमाथ थाना में अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध केस दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से एक पर्चा बरामद किया गया था. जिसमें शूटर शंकर गंझू निवेदन प्रदीप गंझू का नाम लिखा हुआ था. तकनिकी शाखा, लातेहार एवं गुप्तचर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर इसमें शामिल दो अपराधकर्मी को बालूमाथ थाना अन्तर्गत गोलीटांड़ के आगे से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न कांडों में पूर्व आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार अभियुक्त बीरबल गंझू के विरूद्ध एनआईए में भी कांड दर्ज है. वहीं छापामारी दल में अनुपुपदा, बालूमाथ विनोद रवानी, पुनि परमानन्द बिरुआ, बालूमाथ अंचल थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, बालूमाथ थाना पुअनि अनुभव सिन्हा, बालूमाथ थाना पुअनि होसेन डांग, बालूमाथ थाना सअनि संजय चौधरी, बालूमाथ थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply