Ranchi: विनेक्स क्लब श्री काली पूजा समिति की पूजा बंगाल से आए पुरोहित चमन राय के द्वारा बड़े ही विधि विधान के साथ कराया जा रहा है. मां श्यामा काली का रूप देखकर भक्तजन मंत्र मुग्ध हो रहे हैं. शनिवार को मां काली को खिचड़ी का महाभोग लगाया गया. जिसमें भारी संख्या में भक्त जनों ने मां का माहभोग ग्रहण किया. विनेक्स क्लब श्री काली पूजा समिति के राणा रणधीर महेंद्रू ने बताया कि रविवार को मां को चना, घुघनी एवं हलवे का भोग लगेगा. दोपहर 2 बजे मां काली की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो बरियातू स्थित नालंदा तालाब में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
[wpse_comments_template]