Shailesh Singh
Kiriburu : जैंतगढ़ स्थित प्राचीन नीलकंठ मंदिर में पिछले दिनों शिव लिंग की तोड़फोड़ की घटना की हिंदू एकता मंच, बड़बिल के पदाधिकारियों ने निंदा की है. मंच के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने बड़बिल के एसडीपीओ और बडा़जामदा थाना पुलिस को अलग-अलग क्योंझर व पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि यह नीलकंठ मंदिर ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ और झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. वैतरणी नदी के पास स्थित नीलकंठ मंदिर न केवल एक प्राचीन धरोहर है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु मंदिर में आते हैं. मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना से हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हिंदू एकता मंच ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में हिन्दू एकता मंच के अध्यक्ष राजेश बिनानी, उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, महासचिव रसानंद बेहरा, सचिव चंद्रशेखर बिस्वाल, कोषाध्यक्ष राजा भसानी सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
यह भी पढ़ें : रांची: सूप व दउरा से सजा बाजार, खरीदारी में जुटे छठव्रती
Leave a Reply