Rajesh Chowbey
Ghatshila : घाटशिला के पिठाती गांव में त्रिमूर्ति कल्ब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि राज्य के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला मास्टार एलेवेन कल्ब चिरीगोड़ा व सोरेन स्पोर्टिंग कल्ब नाकदोहा के बीच खेला गया. मास्टर एलेवन चिरुगोड़ा कल्ब ने सोरेन स्पोर्टिंग कल्ब को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को 2.5 लाख रुपए व उपविजेता को 1.8 लाख रुपए देकर पुरस्कृत किया गया. सेमीफाइनल में पराजित होने वाले दोनों टीमों को 80-80 हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई, प्रमुख सुशीला टुडू, झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विमल मार्डी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अम्पा हेम्ब्रम, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश टुडू, क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष भारत मुर्मू, खुदीराम हांसदा उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन ने महुआ माजी के सपोर्ट में किया रोड शो