Palamu : पलामू सेंट्रल जेल में हर साल की तरह इस साल भी छठ होगा. इस बार भी छह कैदी छठ का व्रत करेंगे. इसमें एक महिला कैदी भी शामिल है. इस बात की जानकारी पलामू सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक भागीरथ कार्जी ने दी. उन्होंने बताया कि छठ पूजा करने को लेकर छह कैदियों ने आवेदन दिया था. छठ को लेकर जेल प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. सेंट्रल जेल की साफ-सफाई करायी जा रही है. शाम और सुबह के अर्घ्य के लिए जेल के अंदर ही आर्टिफिशियल तालाब निर्माण कराया जा रहा है. व्रत के लिए अलग से पानी की भी व्यवस्था की जा रही है. अन्य महिला बंदी भी छठ की तैयारियों, गीत-गानों आदि में सहयोग कर रही हैं. भागीरथ कार्जी ने बताया कि जेल प्रबंधन की ओर से व्रत करने वाले बंदियों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है. व्रत करने वालों को नये कपड़े के साथ-साथ सभी तरह की पूजा की सामग्री उपलब्ध करवायी जायेंगी.