कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है. जब कांग्रेस ने धार्मिक समूहों के साथ मिलकर ये साजिश रची तो देश का बंटवारा हुआ.
Mumbai : महा अघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं. ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी झगड़ा हो रहा है. महा विकास अघाडी पर हल्ला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम महाविकास अघाड़ी (एमवीए) पर जमकर बरसे.
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, “Congress’ agenda is to create a rift between all the tribal communities of the country… When Congress tried this conspiracy with religious groups, it led to the partition of the country. Now… pic.twitter.com/c4bcyKWVO5
— ANI (@ANI) November 8, 2024
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, “… The opposition is trying everything to stop the Majhi Ladki Bahan Yojana. Congress ecosystem members have reached the courts against this scheme. They want to discontinue this scheme as soon as… pic.twitter.com/4TiHhj1YnF
— ANI (@ANI) November 8, 2024
पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा नित एनडीए की विजय का शंखनाद कर दिया है. कहा कि आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले महिलाओं को किस तरह गाली देने पर उतर आये हैं. वे महिलाओं को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. कैसी अभद्र भाषा, कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र की माता-बहनें कभी भी अघाड़ी वालों के इस कृत्य को माफ नहीं करेगी.
महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज प्रगति करता है
जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज तेजी से प्रगति करता है. महिलाओं के विकास के लिए पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिये हैं. हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है, वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा. राज्य में महायुति सरकार की माझी लाडकी बहिण योजना की कितनी चर्चा है. लेकिन कांग्रेस, माझी लाडकी बहिण योजना को बंद करवाने की साजिश रच रही है. इस योजना के खिलाफ कांग्रेस इकोसिस्टम के सदस्य कोर्ट पहुंच गये हैं. वे सत्ता मिलते ही इस योजना को बंद करना चाहते हैं.
कांग्रेस का एजेंडा सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है
कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है. जब कांग्रेस ने धार्मिक समूहों के साथ मिलकर ये साजिश रची तो देश का बंटवारा हुआ. अब कांग्रेस एससी, एसटी को भड़का रही है. ओबीसी को एक-दूसरे के खिलाफ कर रही हैं, भारत के लिए इससे बड़ी कोई साजिश नहीं हो सकती. कहा कि जब तक आप एकजुट रहेंगे, तब तक आप मजबूत रहेंगे. एक है तो सुरक्षित हैं.
महाराष्ट्र को महायुति की सरकार सुशासन दे सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्ष में महाराष्ट्र की प्रगति को एक नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. महाराष्ट्र को महायुति की सरकार ही सुशासन दे सकती है. हम सभी को, भाजपा को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका(जनता) का आशीर्वाद चाहिए. पीएम ने विश्वास दिलाया कि पिछले ढाई वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, वह रुकेगा नहीं.
आपने महाराष्ट्र में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी
अपने भाषण के क्रम में श्री मोदी ने महाराष्ट्र की जनता से कहा, मैंने जब भी आपसे कुछ मांगा है, आपने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. याद दिलाया कि 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं धुले आया था. मैंने आपसे भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था. आपने महाराष्ट्र में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी.आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं.धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं.