Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. ईचागढ़ में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार क्षेत्र में सक्रियता से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार वाहन और सभा के माध्यम से लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं. मतदाताओं को दिवा स्वप्न दिखाए जा रहे हैं. अमूमन हर प्रत्याशी ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ यह वही विधानसभा क्षेत्र है जो गैरकानूनी धंधों का हब बन चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे कदम-कदम पर स्थित अवैध टाल हो, नकली विदेशी और देशी शराब का मिनी फैक्ट्री हो, अफीम का कारोबार हो, रातोंरात लखपति बनाने का लालच देकर चलाए जा रहे अवैध लॉटरी का कारोबार हो या बालू का अवैध कारोबार. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गैरकानूनी कारोबारों का हब बन चुका है.
कैसे रोकेंगे गैरकानूनी कारोबार
बताया जा रहा है कि हर गैरकानूनी कारोबार के पीछे किसी न किसी सफेदपोश का ही हाथ है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लॉटरी का संचालन में पर्दे के पीछे भी राजनीतिक दलों के नेता ही हैं. ऐसे में चुनाव जीतने वाले नेता इन अवैध कारोबारों को कैसे बंद कराएंगे. आखिर उनके पास गोरखधंधों पर लगाम लगाने की क्या योजना है. जनता को इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान यहां अवैध लॉटरी की चर्चा जोरों पर थी.
कई बार हो उजागर हो चुके हैं गोरखधंधा
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले गोरखधंधे कई बार उजागर हो चुके हैं. एक ही दिन में चांडिल और नीमडीह थाना की पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उस मामले में पकड़ाए लोगों द्वारा बताए गए धंधे से जुड़े अन्य लोग और संचालक अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ईचागढ़, चौका, तिरुलडीह, नीमडीह, चांडिल थाना समेत कपाली ओपी में अवैध बालू परिवहन में पकड़ाए वाहन अमूमन मिल ही जाते हैं. क्षेत्र में करीब पांच लाख सीएफटी से अधिक बालू का अवैध भंडारण जप्त किया जा चुका है. पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा अबतक करीब आधा दर्जन अवैध विदेश नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जा चुका है. अफीम का कारोबार करने के आरोप में हरियाणा की पुलिस चौका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं चौका व ईचागढ़ थाना की पुलिस भी अवैध अफीम के साथ कारोबारियों को पकड़ चुकी है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन महासचिव राकेश व जिला सचिव सुखदेव आजसू पार्टी में शामिल
Leave a Reply