NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की महीने भर चलने वाली न्याय यात्रा आज शुक्रवार को दोपहर बाद राजघाट से शुरू होगी. खबरों के अनुसार यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. यात्रा लगभग 360 किलोमीटर दूरी नापेगी. चार दिसंबर को यात्रा तिमारपुर में खत्म होगी. यात्रा का नेतृत्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव करेंगे.
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी और भाजपा की दोहरी नीति और भ्रष्टाचार को सामने लायेंगे. यह यात्रा संविधान की रक्षा और लोकतंत्र के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के बड़े नेता इसमें शिरकत करेंगे. अन्य राज्यों से भी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल होंगे.
यात्रा का पहला चरण 16 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर, कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान दिल्लीवासियों से बातचीत करेंगे. उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे. जानकारी के अनुसार यात्रा का पहला स्टेज चांदनी चौक से शुरू होकर 16 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा. दूसरा चरण 15 से 20 नवंबर तक18 सीटों को कवर करेगा. तीसरे चरण में 22 से 27 नवंबर तक 16 विधानसभा क्षेत्रों और अंतिम चरण में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक यात्रा 20 सीटों से गुजरेगी. पहले दिन कांग्रेस की नजर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर होगी, जहां पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जबदरस्त प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस को मात दी थी