Latehar: मनिका विधानसभा क्षेत्र के चार प्रत्याशियों के प्रचार वाहन पर निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया की मनिका विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष आय व्यय पंजी जमा नहीं किया गया था. दो दिनों तक समय देने के बाद भी व्यय पंजी जमा नहीं की गई. जिसके कारण पूर्व में 11 नवंबर तक प्रचार वाहन द्वारा प्रचार प्रसार की दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है.
इन चार प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी के रघुपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्यािशी मुनेश्वर सिंह व राकेश सिंह तथा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बलवंत सिंह का नाम शामिल है. चारों प्रत्याशी को नोटिस निर्गत करने के बाद भी 6 नवंबर तक व्यय अनुश्रवन कोषांग लातेहार में अपना अपना व्यय पंजी जमा नहीं कर सके थे. जिसके कारण अनुमति रद्द कर दी गई है एवं आगे भी प्रचार वाहन द्वारा प्रचार प्रसार के अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply