Latehar: प्रखंड के चकला पंचायत के चकला गांव की महिलाएं पिछले दो महीने से धरने पर बैठी थीं. प्रदर्शनकारियों महिलाओं का आरोप था कि वे प्रदर्शनकारी महिलायें पिछले दो महीने से धरने पर बैठी हैं, लकिन न तो प्रखंड या जिला का कोई अधिकारी उनसे मिलने आया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुधि ली. इससे खफा हो कर महिलाओं ने सामुहिक रुप से वोट नहीं करने का निर्णय लिया था.
बुधवार को देर शाम तक चली वार्ता के बाद महिलायें मतदान करने के लिए तैयार हुईं. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद और थाना प्रभारी रणधीर कुमार व पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का ने धरना स्थल पहुंची. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कुत एवं लिखित आश्वासन के बाद महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और वोट करने के लिए राजी हुईं. इस वार्ता में पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का का अहम योगदान रहा. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि चुनाव के बाद तुरंत उन लोगों के समस्याओं का सामाधान किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply