Nirsa/Chirkunda : निरसा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया. श्रद्धालु तड़के चार बजे से ही छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे. व्रतियों ने जल में खड़े होकर भगवान भुवन भास्कर का ध्यान-पूजन किया और अर्घ्य अर्पण कर हवन किया. इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. इससे पूर्व गुरुवार की शाम व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर नदी-तालाबों में आस्था का सैलाब देखने को मिला. भालजोरिया, गोपीनाथपुर कोलियरी स्थित खुदिया नदी, बैजना, सिंदरी कॉलोनी, महताडीह कॉलोनी, खुदिया तीन नंबर, कालीमाटी कॉलोनी व खुदिया फाटक सेंट्रल पुल चांच कॉलोनी के लोगों ने पुसोई नदी घाट पर अर्घ्य अर्पित किया.
वहीं, बराकर नदी किनारे भी श्रद्धालुओं की भीड़ अर्घ्य देने पहुंची. कुमारधुबी कोलियरी,चिरकुंडा नीचे बाजार, सुंदरनगर, तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी स्थित घटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित कर घर-परिवार सुख समृद्धि की कामना की. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी चिरकुंडा नीचे बाजार स्थित बराकर नदी छठ घाट पर पहुंचकर अर्घ्य दिया. छठ घाटों पर लाइट व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा से भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने चलाया जनसंपर्क अभियान समेत 2 खबरें
Leave a Reply