पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से आने और रोड शो करने तक के लिए 16 सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बांटी गयी है. इसके अलावा 375 आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं
saurav singh
Ranchi: रविवार 10 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के रांची में होनेवाले रोड शो को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. पीएम मोदी के रांची एयरपोर्ट से आने और रोड शो करने तक के लिए 16 सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बांटी गयी है. इसके अलावा 375 आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही 174 ऊंचे बिल्डिंग के ऊपर भी जवानों की तैनाती की गयी है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर चार हजार अतिरिक्त जवान और 30 अतिरिक्त डीएसपी भी तैनात किये गये हैं.
11 अतिरिक्त आईपीएस संभालेंगे सुरक्षा की कमान
-चंदन झा
-अंजनी कुमार झा
-राकेश रंजन
-अनुरंजन किस्पोट्टा
-निधि द्विवेदी
-पीयूष पांडेय
-अमित रेणु
-सरोजनी लकड़ा
-विजय आशीष कुजूर
-अजय कुमार सिन्हा
-कुमार शिवाशीष
सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से की जायेगी. इसके अलावा संबंधित रेंज डीआइजी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे. न्यू मार्केट चौक के बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा. इस मार्ग में भाजपा कार्यालय है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इस मार्ग में भी भीड़ उमड़ सकती है. इसलिए इस मार्ग पर भी अगर प्रधानमंत्री का काफिला लोगों के अभिवादन के लिए रुके, तो इस स्थिति से निबटने के लिए भी पुलिस ने इस मार्ग में सुरक्षा की तैयारी शुरू की है.