Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के पगारटांड़ (मंजुरा पंचायत) निवासी अखिलेश्वर महली (60 वर्ष) की रविवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह झरमुंगा के देवान बांध में नहाने जाने की बात कह कर घर से निकले थे. वह तालाब में पीपल पेड़ के सामने बने ढलाननुमा घाट पर नहा रहे थे. तालाब के दूसरे घाट पर नहा रही कुछ महिलाओं ने उन्हें तालाब में उतरते देखा था.कुछ देर बाद जब उक्त घाट पर कोई नहीं दिखा, तो महिलाओं को शंका हुई. महिलाओं के शोर मचाने पर एक युवक ने तालाब के गहरे पानी में जाकर खोजबीन की और अखिलेश्वर महली को पानी से निकाल लाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर कसमार थाना के एसआई चंद्रदेव कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.
मालूम हो कि इसी तालाब में करीब 8 माह पहले 24 मार्च को राजेश महली की बेटी सात वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की भी मौत डूबने से हो गई थी. शिवानी अखिलेश्वर महली के भाई चमरू महली की नतिनी थी. आठ माह में एक ही परिवार के दो सदस्यों की तालाब में डूबकर मौत होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, मोदी-मोदी के लगे नारे
Leave a Reply