Medininagar: भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री चुनावी दौरे के क्रम में पांकी पहुंचे. वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कर विपक्ष को निशाने पर लिया. योगी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद सभी मिलकर राज्य को लूटने में लगा है. बांग्लादेशियों की लगातार घुसपैठ हो रही है. महिलाओं के अस्मिता को छीनने के मामले पांच साल में बढ़े हैं. रोटी हो या बेटी की सुरक्षा की गारंटी भाजपा ही दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से हर महीने 4 करोड़ गरीबों को आवास मिला. 10 करोड़ घरों तक उज्जवला योजना का लाभ मिला. पांच लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है. हर आय वर्ग जाति मजहब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं.
धर्मांतरण का खेला चल रहा है
उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार ने हिन्दू आस्था का सम्मान कर रामलाल को विराजमान किया. बाबासाहेब आंबेडकर के पंचतीर्थ बने इसके लिए शुरुआत मोदी ने की. बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान से देश को सुरक्षा नहीं दे सकते तो तो इंडी गंठबंधन को वोट क्यों. डबल इंजन की सरकार ने उत्तरप्रदेश में 500 सालों के कार्य को दो सालों में पूरा किया. पशु तस्कर, भू माफिया, बालू माफिया सिर उठा रहे हैं. यूपी में भी माफियाओं को जहन्नुम में भेज दिया गया. बेटी की सुरक्षा में किसी ने सेंध लगाई तो अगले चौक पर यमराज से गुंडों को मिला दिया जाता है. धर्मांतरण का खेला चल रहा है. बाबाधाम के रूप में हर हर बम बम का उद्घोष करते हुए झारखंड में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है.
विश्व में भारत को स्थापित करने लिए एक बनना होगा
कांग्रेस, राजद, झामुमो गंठबंधन की सरकार बनी तो सबकुछ बंद हो जाएगा. हमारी सरकार बनी तो दंगाइयों को सबक सिखा दिया जाएगा. यूपी में पूर्व की सरकारें कांवड़ यात्रा भी नहीं निकालने देती थी. अब शंख, घंटा और डीजे भी बजाती जाती है. कहा कि बंटे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो शेफ रहेंगे. विश्व में भारत को स्थापित करने लिए एक बनना होगा. जाति, धर्म व भाषा के नाम पर बांटनेवाले लोग भारत के अस्मिता और अस्तित्व को असुरक्षित कर दिया. इस, उत्साह को देखते हुए मां लक्ष्मी के कमल फूल का वोट डालें. उत्तरप्रदेश में मेट्रो, रेलवे, हाईवे, और तो और धार्मिक संस्थाओं का विकास हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने पांकी विधानसभा क्षेत्र से कुशवाहा शशिभूषण मेहता को अपार मतों से विजयी बनाकर झारखंड में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करायें
इसे भी पढ़ें –केरल : एक हजार चर्चों ने वक्फ बोर्ड की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा…
Leave a Reply