Kisko/Lohardaga : कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के समर्थन में सोमवार को किस्को प्रखंड के गांवों में सघन प्रचार अभियान चलाया. लोगों से डॉ रामेश्वर उरांव को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. नारी नवाडीह समेत अन्य गांवों में नुक्कड़ सभाओं में उन्होंने भाजपा व आजसू के नापाक इरादों के प्रति सजग किया. गोगो दीदी योजना पर चुटकी लेते हुए इसे एनडीए का चुनावी लॉलीपॉप बताया. उन्होंने कहा कि यहां पीएम आएं या गृह मंत्री, या फिर एनडीए के दर्जनों मुख्यमंत्री ही क्यों नहीं आएं, लेकिन किसी की दाल गलने वाली नहीं है. लोहरदगा सहित पूरे झारखंड की जनता इनकी करनी व कथनी को अच्छी तरह से जान और समझ गई है. इनलोगों का एक ही मकसद है झारखंड की जनता को आपस में लड़वाकर राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना. लेकिन यहां की जनता उनके नापाक इरादों को सफल नहीं होने देगी. राज्य में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की बहुमत की सरकार बनेगी.
सभा का संचालन किस्को प्रखंड के जिप सदस्य संदीप कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी, रौनक इकबाल, उदय कुमार गुप्ता, हकीम अंसारी, मुस्तफा अंसारी, तशरीफ अंसारी, नेजाम अंसारी, फारूख अंसारी, रमजान अंसारी, जाकिर अंसारी, इसराफिल अंसारी, तबरेज अंसारी, कबीर अंसारी, सेराज अंसारी समेत बड़ी संख्या में कांगेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बंद कीजिए डराने-धमकाने की राजनीति
Leave a Reply